Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ पर्यटकों की आमद में कुछ गिरावट आई है. हालांकि, साल 2024 की शुरुआत के छह महीने पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहे. साल 2024 की पहली छमाही में ही एक करोड़ से ज्यादा सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया.


इस साल जून महीने के आखिर तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 87 लाख 440 सैलानी हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा पर्यटकों की संख्या शिमला और कुल्लू में देखने को मिली. कुल्लू में  4 लाख 73 हजार 737 और शिमला में 4 लाख 48 हजार 392 पर्यटक घूमने के लिए आए.


साल के अंत तक 2 करोड़ पहुंचेगी पर्यटकों की संख्या


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में पर्यटकों के लिए राज्य की संस्कृति अतिथि देवो भव: वाली है. प्रदेश में सरकार और यहां के लोग हमेशा ही पर्यटकों का स्वागत करते हैं. हालांकि, खराब मौसम की वजह से प्रदेश की कुछ सड़के बीते दिनों बंद भी हुई थी. इन सड़कों को बहाल करने का काम पूरा किया जा चुका है.


जुलाई महीने में भी हजारों की संख्या में पर्यटक हिमाचल की वादियों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस साल के आखिर तक पर्यटकों की संख्या दो करोड़ होने का अनुमान है. राज्य सरकार ने  जिला कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल के तौर पर विकसित करने का संकल्प लिया है. इसके अलावा राज्य में आधुनिक सुविधाओं के जरिए भी पर्यटकों को हिमाचल की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.


15 जुलाई से लेकर 13 सितंबर तक होटलों में डिस्काउंट


हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की घोषणा भी की है. ये डिस्काउंट 15 जुलाई से शुरू हुआ है और 13 सितंबर तक लागू रहेगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक डिस्काउंट दिया है.


सैलानी पर्यटन निगम के इन होटल में रुककर खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं. कुल-मिलाकर कम पैसा खर्चकर ज्यादा मजा करने का मौका मिल रहा है. इस डिस्काउंट के जरिए पर्यटन निगम ने पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की है.


ये भी पढ़े: Himachal Weather: हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? जानें कब से है राहत मिलने के आसार