Himachal Tourism: वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, बर्फबारी के दीदार के लिए कुफरी पहुंच रहे टूरिस्ट
Shimla Tourism: पर्यटन स्थल कुफरी में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी को देखने के लिए वहां पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
Himachal Pradeh Tourism: वीकेंड पर पर्यटक (Tourists) बर्फबारी के दीदार के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) का रुख कर रहे हैं. चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के पर्यटक भारी संख्या में शिमला पहुंचे हैं. शनिवार को सुबह से ही शिमला और आसपास के इलाकों में काले बादल छाए रहे. इसके अलावा पूरे शहर में हल्की फुहारों के अलावा कुफरी में हल्की बर्फबारी भी हुई. बर्फबारी (snowfall) की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
कुफरी में पर्यटकों की भारी भीड़
राजधानी शिमला से 16 किलोमीटर की दूरी पर प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी में भी पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. यहां पर्यटक बर्फबारी का दीदार करने के लिए बड़ी उम्मीदें लेकर पहुंचे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के काम में भी तेजी देखने को मिली है. वहीं, घोड़ा संचालक भी पर्यटकों की आमद से खुश हैं. शिमला की हसीन वादियों का नजारा लेने के लिए पर्यटक नारकंडा भी पहुंच रहे हैं.
बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों को भी लाभ
विश्वभर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी भीड़ बढ़ जाती है. इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को भी खासा फायदा मिलेगा.
सेब की अच्छी पैदावार के लिए बर्फबारी महत्वपूर्ण
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी सेब बहुल इलाकों के लिए भी सहायक सिद्ध होती है. इससे सेब बागवानों को भी फायदा होता है. दरअसल, सेब की अच्छी पैदावार के लिए उसके चिलिंग आवर पूरे होना बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. इस बार बर्फबारी अन्य साल के मुकाबले काफी हद तक कम हो रही है. ऐसे में सेब बागवानों के लिए भी यह चिंता का विषय है. सेब की अच्छी पैदावार में बर्फबारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
यह भी पढ़ें:
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में AIDS की दर 0.11 फीसदी, 57 ART सेंटर्स में होता है मुफ्त इलाज