Shimla News: नए साल के जश्न के लिए शिमला में एक लाख पर्यटकों की आमद, सुरक्षा के लिए पांच सेक्टर में बांटा शहर
Shimla: इस साल नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
Himachal Pradesh News: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों का दीदार करने के लिए आते हैं. दिसंबर के महीने में नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. पहाड़ों की रानी और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए एक लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.
साथ ही करीब 20 हजार बाहरी वाहनों के शिमला में आने की भी संभावना है. नए साल के जश्न के लिए शिमला में एक लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है. शिमला शहर के साथ सभी आसपास के इलाकों के होटल में जैम पैक हैं. नए साल के जश्न में प्रकृति भी पर्यटकों का साथ दे सकती है. 30 दिसंबर को ही शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. 31 दिसंबर को शहर में भी बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में पर्यटकों के जश्न में चार चांद लग सकते हैं.
पांच सेक्टर में बांटा गया है शिमला शहर
शिमला शहर में पर्यटकों की भारी आमद की संभावना के बीच जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर रखी हैं. शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर एक में रिज, माल रोड लक्कर बाजार और बाजार और ऑकलैंड टनल का क्षेत्र है. सेक्टर दो में विक्ट्री टनल, ताराहॉल, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड और संजौली का क्षेत्र है. सेक्टर तीन में ढली, मशोबरा और कुफरी का इलाका शामिल किया गया है. वहीं सेक्टर चार में टूटीकंडी, तारा देवी, शोघी, आईएसबीटी का क्षेत्र है. वहीं, सेक्टर पांच में बेमलोई, लिफ्ट और पुराने बस अड्डे के इलाके को शामिल किया गया है. शिमला में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बटालियन को भी बुलाया है. शहर की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 300 से ज्यादा जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
जिला प्रशासन की पर्यटकों से सहयोग की अपील
नए साल के जश्न के मौके पर शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ है. जिला प्रशासन ने पर्यटकों की सहूलियत के लिए अपील की है कि बिना होटल बुकिंग शिमला में न आएं. बिना होटल बुकिंग आने वाले पर्यटकों को टूटीकंडी पार्किंग के पास रोककर शटल बस के जरिए मालरोड पहुंचाया जाएगा. सिर्फ होटल बुकिंग कन्फर्मेशन के साथ आने वाले पर्यटकों को गाड़ी के साथ शहर में एंट्री मिलेगी. इसके अलावा कुफरी, मशोबरा और ऊपरी शिमला की तरफ जाने वाले पर्यटकों को ढली बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा. जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन शहर की संकरी सड़कों पर गाड़ियों का दबाव बढ़ने से शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या तय है. ऐसे में पर्यटकों को जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग करना होगा. बता दें शहर में कुल 2 हजार 931 पार्किंग हैं
कहां है कितनी पार्किंग?
- लिफ्ट पार्किंग- 785
- टूटीकंडी पार्किंग- 800
- छोटा शिमला पार्किंग- 500
- संजौली पार्किंग- 370
- होटल हॉलिडे होम पार्किंग- 127
- स्नोव्यू पार्किंग- 15
- विंटरफील्ड पार्किंग- 300
- ओल्ड बस स्टैंड गुरुद्वारा पार्किंग- 34
नवंबर तक हिमाचल पहुंचे 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक
देश-प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी कोरोना की वजह से खासा धक्का लगा. कोरोना काल से पहले साल 2019 तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचते थे. इसके बाद कोरोना काल में साल 2020 में केवल 32 लाख और साल 2021 भी 56 लाख पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे. साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. इस साल नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.