Himachal Pradesh News: शिमला में बर्फबारी से पहले लें आइस स्केटिंग का मजा, जानें कितना पैसा करना होगा खर्च
Shimla News: शिमला स्केटिंग रिंक के मेंबर सुदीप महाजन ने बताया कि मंगलवार से शाम के सेशन भी शुरू होगे. शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां पहुंचकर आइस स्केटिंग का मजा ले सकते हैं.
Himachal Pradesh News: दिसंबर के इस ठंड वाले महीने में पर्यटकों को अभी बर्फबारी के लिए इंतजार करना होगा. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटक दूर-दूर से क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बर्फबारी का मजा लेने यहां पहुंचते हैं. इस साल दिसंबर के महीने में बर्फबारी की उम्मीद न के बराबर है. इस बार बर्फबारी की चाह में शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में पर्यटक स्केटिंग कर बर्फ का मजा ले सकते हैं.
तीन सौ रुपए में आइस स्केटिंग का मजा
शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में फिलहाल सुबह के सेशन हो रहे हैं. शिमला स्केटिंग रिंक के मेंबर सुदीप महाजन ने बताया कि मंगलवार से शाम के सेशन भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में राजधानी शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक यहां पहुंचकर आइस स्केटिंग का मजा ले सकते हैं. शिमला के ऐतिहासिक स्केटिंग रिंक में पर्यटकों को स्केट्स की सुविधा भी क्लब की तरफ से ही मुहैया करवाई जा रही है. यहां सिर्फ 300 रुपये देकर पर्यटक प्राकृतिक बर्फ में आइस स्केटिंग का मजा ले सकते हैं. साल 1920 में बना शिमला आइस स्केटिंग रिंक स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
शिमला आइस स्केटिंग रिंक क्यों है खास?
ब्रिटिश शासन काल के दौरान भारत पर अधिपत्य स्थापित कर राज करने वाले अंग्रेज सिमला (Simla) की अलग-अलग जगहों पर खेल खेला करते थे. मौजूदा वक्त में जहां स्केटिंग रिंक है, वहां साल 1920 तक टेनिस खेला जाता था. अंग्रेज ब्लेस्सिंगटन भी यहां टेनिस खेलने आया करता था, लेकिन मुश्किल यह थी कि सर्दियों के समय यह टेनिस कोर्ट जम जाया करता और अंग्रेज यहां खेल नहीं पाते. तभी उत्सुकतावश ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट में पानी भर दिया और सुबह जब वापस लौटा, तो पूरा टेनिस कोर्ट पर बर्फ की पतली परत जम चुकी थी. तभी ब्लेस्सिंगटन को यहां आइस स्केटिंग रिंक बनाने का ख्याल आया. इस तरह यहां शिमला में एशिया की एक मात्र ओपन स्केटिंग रिंक है.