शिमला: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही तलवारबाजी में भारत का प्रदर्शन कुछ खास न रहता हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक खुलेआम सड़कों पर तलवारबाजी के करतब दिखाते रहते हैं. करतब भी ऐसे, जिसे देखकर खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भवानी सिंह भी अचंभित हो जाएं. आए दिन हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटक खुलेआम सड़कों पर तलवार और हथियार लहरा कर लोगों को दहशत में डालने का काम कर रहे हैं.


हरबाग में पर्यटकों ने लहराई तलवारें
ताजा मामला जिला मंडी के सुंदरनगर के हराबाग इलाके से सामने आया है. यहां पर्यटकों ने रात के अंधेरे में फोरलेन पर खड़े होकर तलवार लहराई. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसकी वीडियोग्राफी की. गुरुवार रात 11 बजे पर्यटकों ने खुलेआम फोरलेन पर तलवारे लहरा कर लोगों को दहशत में डाल दिया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब तक पुलिस यहां पहुंची तब तक यह पर्यटक अपनी गाड़ी को लेकर यहां से फरार हो चुके थे.


एडवाइजरी जारी कर पल्ला छुड़ा देती है पुलिस
अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर बाहरी राज्यों से आने वाले वाली गाड़ियों को बिना चेकिंग प्रवेश क्यों दिया जा रहा है. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं पुलिस नाम मात्र के लिए एडवाइजरी जारी कर देती है और फिर कुछ दिनों बाद हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. हराबाग के नजदीक इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं.


मामले की जांच में जुटी मंडी पुलिस
लोगों को इस बात की भी चिंता है कि पर्यटक जब कानून के डर से दूर होकर इस तरह तलवार लहरा रहे हैं, तो स्थानीय लोगों की सुरक्षा कैसे होगी. फिलहाल सुंदरनगर के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. प्रदेश में इलाके में गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी की मदद से मामले की तफ्तीश में जुटी है.


ये भी पढ़ें:- हिमाचल में बनेगा देवी धाम सर्किट, पर्यटकों के लिए हिमाचल को नंबर वन बनाने की तैयारी