Himachal Pradesh News: नए साल और क्रिसमस से पहले हिमाचल में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम
Shimla Traffic News: शिमला में टूरिस्टों के आगमन से होटल ऑक्युपेंसी बढ़ गई है. दूसरी तरफ शहर के कई ऐसे पॉइंट हैं, जहां ट्रैफिक को मजबूरन रोकना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
![Himachal Pradesh News: नए साल और क्रिसमस से पहले हिमाचल में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम Himachal Pradesh tourists inflow Increased before New Year and Christmas Shimla Traffic News ann Himachal Pradesh News: नए साल और क्रिसमस से पहले हिमाचल में बढ़ी टूरिस्टों की संख्या, शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/df1abfd108ddab3e196c69a6b7c4f2641702744212010651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimla Tourism: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार है. वीकेंड के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने की वजह से शिमला की संकरी सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम नजर आ रहा है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के जवान हर चप्पे पर मुस्तैदी के साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
शिमला शहर में कई ऐसे पॉइंट हैं, जहां ट्रैफिक को मजबूरन कुछ वक्त के लिए रोकना ही पड़ता है. इसी वजह से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इनमें विधानसभा चौक, विक्ट्री टनल, लिफ्ट पार्किंग और पुराना बस अड्डा शामिल है. यहां एक तरफ की गाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ वक्त के लिए दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैफिक को रोकना पड़ जाता है. इसके अलावा शहर में कई जगह संकरे मोड़ों की वजह से भी ट्रैफिक जाम हो जाता है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस ने शहर को पांच सेक्टर में बांटा हुआ है. जिला प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
60 फीसदी तक पहुंची होटल ऑक्युपेंसी
शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल ऑक्युपेंसी भी 60 फीसदी तक पहुंच गई है. पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटक मालरोड, लक्कड़ बाजार और आसपास के इलाकों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर चल रहे हिम ईरा फूड कार्निवल में भी पर्यटक पारंपरिक व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए उमड़ी भारी भीड़
शहर में 15 दिसंबर से टूरिज्म शुरू हो चुका है. 25 दिसंबर से शहर में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी का रुख करते हैं. इसके लिए शिमला पुलिस ने भी व्यापक योजना तैयार की है. पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)