G-20 Summit 2023: देश की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को शिखर सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली बंद रखने का फैसला लिया है. ऐसे में शिमला के पर्यटन कारोबारी को उम्मीद है कि दिल्ली बंद होने के चलते पर्यटक हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला का रुख करेंगे. इसकी वजह यह है कि दिल्ली से सबसे नजदीकी पहाड़ी स्टेशन शिमला ही है.
ऐसे में कारोबारी को दिल्ली बंद से संजीवनी मिलने की उम्मीद है. शिमला के पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि, दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का दीदार करने के लिए आते हैं और इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के बीच मिली इन छुट्टियों के चलते भी पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है.
अगले वीकेंड पर बढ़ सकती है पर्यटकों की भीड़
सितंबर के पहले वीकेंड पर भी शिमला के पर्यटन कारोबारी को उम्मीद थी कि यहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी, लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. शिमला में इस वीकेंड पर सिर्फ 20 फीसदी तक ही ऑक्युपेंसी रही. अब 8 सितंबर से 10 सितंबर तक ऑक्युपेंसी बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा सितंबर महीने के अंत में भी सरकारी छुट्टियां होने के साथ वीकेंड के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. शिमला में धीरे-धीरे पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ रही है और आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार के एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की प्रबल संभावनाएं हैं.
शिमला पर्यटकों के लिए सुरक्षित
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई. कई जगह हुए भूस्खलन और इमारत की धराशाई होने वाली तस्वीरों ने हर किसी को विचलित कर दिया. इससे लोगों के मन में डर भी पैदा हो गया. शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटक भी इन तस्वीरों को देखकर सहम गए, लेकिन अब शिमला सुरक्षित है. यहां रोजाना कर्मचारी अपने काम के लिए दफ्तर जा रहे हैं.
इसके साथ ही बच्चे रोजाना स्कूल कॉलेज जाते हैं और लोग रोजमर्रा के काम भी साधारण तौर पर ही निपटा रहे हैं. चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाला कालका-शिमला नेशनल हाईवे भी खुला हुआ है. इसके अलावा जल्द ही कालका से शिमला आने वाली ट्रेन की आवाजाही भी शुरू होने वाली है. पहाड़ों की रानी शिमला आना सुरक्षित है, लेकिन एहतियात तो हर वक्त जरूरी है.