HP Road Accident: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 1 लड़की की मौत, 40 घायल
HP Road Accident News: बस पलटने की सूचना मिलने पर लोकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल भर्ती कराया.
![HP Road Accident: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 1 लड़की की मौत, 40 घायल Himachal Pradesh Tragic Road accident on Chandigarh-Manali National Highway 1 girl death 40 injured ann HP Road Accident: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 1 लड़की की मौत, 40 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/c278cc2ed5433db82e686c7d988835b21677826578382645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Road Accident: हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह सात बजकर 10 मिनट पर पर्यटकों से भरी वोल्वो बस बीच सड़क पर अचानक पलट गई. यह हादसा बिलासपुर के कुनाला के नजदीक की है. इस हादसे में एक लड़की के मौत की सूचना है. साथ ही सड़क दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
दरअसल, हरियाणा की एक वोल्वो बस HR-38-B-0007 चंडीगढ-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पलट गई. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई. जबकि 40 अन्य लोग घायल सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल भर्ती कराया. बस पलटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सहायता की, जिससे घायलों को कम समय में अस्पताल पहुंचाना संभव हुआ.
बस हादसे में 40 यात्री घायल
फिलहाल, बस के पलटने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा ओवरस्पीड की वजह से होने की संभावना है. सड़क हादसे के बाद दुर्घटना वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बस में कुल 41 लोग सवार थे. इनमें से एक युवती की मौत हो गई. 40 घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में करवाया जा रहा है. इस बस हादसे की पुष्टि राजस्व विभाग के विशेष सचिव सुदेश कुमार मोक्टा ने की है.
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने हादसे में हुई युवती की मौत को लेकर शोक जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि अस्पताल में घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा. जिला बिलासपुर के आला अधिकारी मौके पर खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: खत्म होने की कगार पर 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती! इस हरकत पर प्रशासन ने भी साधी चुप्पी
1 मार्च को भी हुआ था हादसा
इससे पहले 1 मार्च को मंडी के नगवाईं के पास एक एचआरटीसी बस पलट गई थी. इस बस हादसे में 14 लोग घायल हुए थे. एचआरटीसी की आवाज शिमला की तरफ जा रही थी. अमूमन बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण चला जाता है और बड़े हादसे हो जाते हैं. इसके अलावा बीच सड़क पर जानवरों के आ जाने से भी अचानक ब्रेक लगाने पर बड़े हादसे होते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)