Himachal Pradesh News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इन दिनों शिमला (Shimla) प्रवास पर हैं. शिमला में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्ष ने पहले भी 'महाठगबंधन' बनाने की कोशिश की, लेकिन आम जनता जानती है कि विपक्ष के पास न नियत है, न नीति और न ही नेता है. 


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, विपक्ष के नेता म्यूजिकल चेयर की तरह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर लगाए रहते हैं, लेकिन यह कुर्सी मिलती किसी को नहीं है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि, बीते 22 साल से एक नेता जो न कभी रुका, न थका और लगातार देश के लिए काम कर रहा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 में भी सीटें 300 के पार थी और 2024 के चुनाव में भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है.


आतंकी घटनाएं बंद करे पाकिस्तान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि, भारत यह नहीं चाहता कि उनका पड़ोसी देश एक सेल स्टेट बने, लेकिन पाकिस्तान को आतंकी घटनाओं को अंजाम देना बंद करना चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान ने जो दूसरी जगहों पर किया उसका वह आज खामियाजा भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सरकार चाहे जिसकी भी हो, उसे आतंक पर कड़ा प्रहार करना चाहिए.


रोजगार मेले में 561 हिमाचलियों को नौकरी
इस दौरान उन्होंने रोजगार मेले के पांचवें संस्करण में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया है. इसके 4 संस्करणों में 2.88 लाख युवाओं को रोजगार दिए जा चुके हैं. पांचवें संस्करण में 71 हजार युवाओं को रोजगार मिले. इनमें 561 युवा हिमाचल प्रदेश के भी हैं.


स्वर्णिम काल की तरफ बढ़ रहा भारत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब तक 3.60 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह चाहते हैं कि युवा केवल सरकारी नौकर बन कर न रहे, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सरकार का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि देश अमृत काल से स्वर्णिम काल की तरफ बढ़ रहा है और समय से पहले भारत एक विकसित राष्ट्र बन कर उभरेगा.


Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक के नतीजों का लोकसभा 2024 चुनाव पर पड़ेगा असर? बीजेपी ने किया ये बड़ा दावा