Himachal Pradesh News: मंगलवार को एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठन के बीच हुई झड़प के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पुलिस छावनी में तबदील हो गया है. विश्वविद्यालय कैंपस में जगह-जगह पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात नजर आ रहे हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने लड़ाई में शामिल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की भी तैयारी कर ली है.
ऐसे में लड़ाई में शामिल कार्यकर्ताओं पर जल्द ही गाज गिर सकती है. गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह 8:45 पर कहासुनी के बाद एसएफआई एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.
बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई लड़ाई के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आउटसाइडर्स की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कैंपस में एंट्री के लिए आईडेंटिटी कार्ड चेक किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य काम से आने वाले बच्चों को भी पूछताछ के बाद ही कैंपस के अंदर भेजा जा रहा है. विश्वविद्यालय के कैंपस में जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
छात्र संगठनों में क्यों हुई थी लड़ाई?
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों की लड़ाई कोई नई बात नहीं है. एसएफआई के कार्यकर्ता आए दिन आपस में लड़ते रहते हैं. मंगलवार को जब कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के गेट पर खड़े थे. उस समय आपस में एक-दूसरे पर कमेंट पास करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसके थोड़ी देर बाद छात्र नेता लाठी-डंडे और लोहे की रॉड के साथ एक-दूसरे पर वार करने के लिए पहुंच गए. लड़ाई का जो वीडियो सामने आया, उसमें कार्यकर्ता पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी करते भी नजर आ रहे थे. मंगलवार को हुए इस खूनी संघर्ष में करीब 10 छात्र-छात्राएं घायल हुए.