HP University Result: री-वैल्यूएशन के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पास परसेंटेज बढ़ा , छात्रों ने किया था प्रदर्शन
Himachal Pradesh University: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से कुछ दिनों पहले घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके थे.
HP University Pass Percentage Increased: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के खराब परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के प्रदर्शन करने के बाद पुन: मूल्यांकन (Re-Evaluation) का काम हो गया है. अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के बीए (Bachelor of Arts), बीएससी (Bachelor of Science) और बीकॉम (Bachelor of Commerce) के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 4.38 प्रतिशत अंक बढ़ गया है.
बीएससी के 31, बीए के 57 और बीकॉम के 58 पास प्रतिशत की वजह से छात्रों ने प्रदर्शन किया था और उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन मूल्यांकन प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया था. प्रति-कुलपति ने इस मामले की जांच और गलतियों का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी. पहले और तीसरे मूल्यांकन के उत्तीर्ण परिणाम में 4.38 प्रतिशत अंक का अंतर सामने आया है, जो मामूली अंतर है.
छात्रों को दिया गया पांच फीसद ग्रेस अंक
डीन ऑफ स्टडीज कुलभूषण चंदेल ने कहा कि इसका तात्पर्य है कि परिणाम में आंशिक सुधार आया है, क्योंकि पिछले परिणाम के अलावा 4.38 प्रतिशत और छात्र तृतीय पक्ष मूल्यांकन में पास हो गए हैं. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रमुख कुलभूषण चंदेल ने कहा कि रिपोर्ट में सामने आया कि पर्यावरण विज्ञान और भाषा के प्रश्नपत्रों में छात्रों का बहुत खराब प्रदर्शन रहा. पर्यावरण विज्ञान में छात्रों को पांच फीसद ग्रेस अंक दिया गया है, क्योंकि ज्यादातर महाविद्यालयों में इस विषय के शिक्षक नहीं थे.
रिजल्ट को लेकर एबीवीपी ने भी किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके थे. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठनों के बैनर तले छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमा होकर प्रदर्शन किया था.