एक्सप्लोरर
Advertisement
HP University Result: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की UG परीक्षाओं में 80 फीसदी छात्र फेल, ABVP ने किया प्रदर्शन
Himachal Pradesh University News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सात महीने के लंबे अंतराल के बाद रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, लेकिन इसमें कई खामियां हैं. इसमें कई छात्रों के रिजल्ट पूरे नहीं हैं.
Himachal Pradesh University UG Result: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले अंडर ग्रेजुएट छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके हैं. छात्रों का आरोप है कि ऑनलाइन सिस्टम की वजह से रिजल्ट खराब आए हैं. पहले ही विश्वविद्यालय ने सात महीने के लंबे अंतराल के बाद रिजल्ट घोषित किए और इसमें भी कई खामियां हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कई छात्रों के रिजल्ट पूरे नहीं हैं. वहीं कई छात्रों को सब्जेक्ट में केवल एक, दो और शून्य नंबर दिए गए हैं. इस बीच गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शहर भर के छात्रों ने विश्वविद्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय चौक से वाइस चांसलर कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा छात्रों ने विश्वविद्यालय वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात नजर आया. छात्रों में रिजल्ट के खिलाफ रोष है और विश्वविद्यालय प्रशासन से रिजल्ट को रिव्यू करने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: अभी सीटों का अंदाजा लगाना फिजूल, 8 दिसंबर को नतीजों में साफ होगी स्थिति- प्रेम कुमार धूमल
परीक्षा नियंत्रक बोले- रिजल्ट में नहीं कोई गड़बड़ी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जे.एस. नेगी का कहना है कि रिजल्ट में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. छात्र जिस ऑनलाइन सिस्टम में खामी की बात कर रहे हैं, वह भी कर्मचारियों के द्वारा ही ऑपरेट किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के अध्यापकों ने बच्चों के पेपर चेक किए हैं. पेपर में लिखे गए जवाबों के आधार पर ही उन्हें नंबर दिए गए हैं. परीक्षा नियंत्रक जे.एस. नेगी ने कहा कि जिस छात्र को अपने अंकों को लेकर शंका है, वह रि-वैल्यूएशन का फॉर्म भर अपनी शंका को दूर कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने पेपर में चेकिंग और ऑनलाइन सिस्टम में खराबी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion