Himachal Urban Wellness Center: हिमाचल में होगी अर्बन वैलनेस सेंटर की शुरुआत, इलाज का खर्च होगा कम
Himachal Pradesh Urban Wellness Center: हिमाचल प्रदेश सरकार अर्बन वैलनेस सेंटर खोलने के बारे में विचार कर रही है. सरकार जल्द 40 सेंटर की शुरुआत कर सकती है. इससे घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
Himachal Pradesh News: किसी भी स्वस्थ समाज के लिए मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था उसका आधार माना जाता है. पहाड़ी इलाकों में तो आम जनता तक उनके घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना और भी बड़ी चुनौती बन जाता है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार अब 40 शहरी स्वास्थ्य और वैलनेस सेंटर स्थापित करने जा रही है. राज्य सरकार इस बारे में फिलहाल विचार कर रही है. यह केंद्र लोगों को घर-द्वार के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. हर शहरी स्वास्थ्य वैलनेस सेंटर (Urban Wellness Center) में एक विशेषज्ञों की टीम होगी. इसमें चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट, एएनएम और एक चतुर्थ श्रेणी का फोर्थ क्लास का कर्मचारी शामिल होगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का विस्तार करना जरूरी है. राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से कम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मरीजों की संख्या और मृत्यु दर कम करने के लिए यह केंद्र अहम भूमिका निभाएंगे. इन सेंटर्स से दूसरे और तीसरे स्तर के इलाज की जरूरत काम हो जाएगी. इससे उपचार का खर्चा भी कम होने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
फिलहाल क्या है स्थिति?
बता दें कि मौजूदा वक्त में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 हजार लोगों को कवर करता है. ऐसे में अगर राज्य सरकार शहरी वैलनेस सेंटर की शुरुआत करती है, तो इससे हर स्वास्थ्य वैलनेस केंद्र में करीब 20 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता आएगी. राज्य सरकार की यह रणनीतिक पहल एडवांस सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal: आखिर कौन है बड़ा हिंदू? हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया ये जवाब