Himachal Pradesh News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस समय शिमला दौरे पर हैं. शिमला के होटल पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए सहयोग मांगा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विक्रमादित्य सिंह को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. सुबह के वक्त शिमला पहुंचने पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनुराग ठाकुर का शिमला में स्वागत किया.


हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभिन्न मंचों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश के हित के लिए काम करने की बात कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी विक्रमादित्य सिंह लगातार पार्टी लाइन से हटकर बात करने के लिए जाने जाते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी लाइन को देखकर नहीं बल्कि प्रदेश के हित को देख कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा ही युवाओं के हित के लिए आगे बढ़कर काम करने की कोशिश की.


धुर विरोधी रहे हैं वीरभद्र-धूमल
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक वक्त था, जब वीरभद्र सिंह और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल राजनीतिक विरोधी होने के चलते एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते थे. बात चाहे विधानसभा के अंदर हो या फिर विधानसभा के बाहर की, दोनों नेता एक-दूसरे के प्रति मुखर रहते थे. वीरभद्र सिंह अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल राजनीति से अघोषित संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब दोनों की भविष्य की राजनीतिक पीढ़ी संबंधों को मधुर बनाकर हिमाचल प्रदेश के हित में काम करने का दावा कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें- HRTC: हिमाचल परिवहन निगम के कर्मियों को समय पर नहीं मिला वेतन, बस सेवा बंद करने की दी चेतावनी