Bilaspur Accident News: बिलासपुर में अनियंत्रित होकर पलटी वोल्वो बस, हादसे में 18 लोग घायल
हिमाचल प्रदेश: मनाली से चंडीगढ़ जा रही एक निजी वोल्वो बस सड़क पर पलट गई. बिलासपुर के बमटा चौक पर स्थित होटल सागर व्यू के पास ये बस पलटी. बस में मनाली घूमने आए अलग-अलग राज्यों के पर्यटक सवार थे.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों से प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई हैं. शुक्रवार सुबह भी एक ऐसा ही हादसा हो गया. जहां मनाली से चंडीगढ़ जा रही एक निजी वोल्वो बस सड़क पर पलट गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ओवरस्पीड की वजह से बस अनियंत्रित हो गई, और बीच सड़क पर पलट गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति को उपचार के लिए पीजीआई जबकि अन्य को बिलासपुर अस्पताल भेजा गया है.
बस में अलग-अलग राज्यों के पर्यटक थे सवार
बिलासपुर के बमटा चौक पर स्थित होटल सागर व्यू के पास पंजाब की यह बस अनियंत्रित होकर पलटी. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल उपचार के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक, इस बस में मनाली घूमने आए अलग-अलग राज्यों के पर्यटक सवार थे.
सुबह के समय इस सड़क पर धुंध भी रहती है. ऐसे में यह भी संभव है कि धुंध और तेज गति की वजह से यह हादसा पेश आया हो. हालांकि पुलिस ड्राइवर पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर किस वजह से यह बस बीच सड़क पर इस तरह पलट गई.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बड़ा हादसा होने से बच गया था. लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया था. ऐसे में एचआरटीसी चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया था. इसकी वजह से बस में सफर कर रहे 32 यात्रियों की जान बच गई थी.