Himachal Pradesh: रिश्वत ले रहा था वक्फ बोर्ड अधिकारी, विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने वक्फ बोर्ड के एस्टेट ऑफिसर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
![Himachal Pradesh: रिश्वत ले रहा था वक्फ बोर्ड अधिकारी, विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार Himachal Pradesh Waqf Board officer Taking Bribe Vigilance And Anti Corruption Bureau Arrested ann Himachal Pradesh: रिश्वत ले रहा था वक्फ बोर्ड अधिकारी, विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/8383008a92d33035fba5e38f77f594a71674198543373658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Crime News: हिमाचल प्रदेश के राज्य विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो ने रविवार को वक्फ बोर्ड के एस्टेट ऑफिसर सादिक मोहम्मद को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सादिक मोहम्मद वक्फ बोर्ड की संपत्ति की लीज एग्रीमेंट को रिन्यू करने के लिए एक लाख रिश्वत मांग रहा था. इसकी शिकायत व्यक्ति ने विजिलेंस से की. इसके बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीसी ऑफिस के कमरा नंबर-408 में ट्रैप बिछाया. प्रॉपर्टी लीज एग्रीमेंट रिन्यू करने के एवज में रिश्वत लेते ही विजिलेंस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रविवार दोपहर करीब एक बजे जैसे ही यह अधिकारी डीसी ऑफिस पहुंचा, तो विजिलेंस ने इसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो अब आरोपी अधिकारी की संपत्ति की जांच करने में भी जुट गई है. पुलिस ने आरोपी अधिकारी सादिक मोहम्मद की प्रॉपर्टी की जानकारी के लिए उसके जिला ऊना के चिंतपूर्णी स्थित निवास पर भी दबिश दी. यहां करीब एक घंटे तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वक्फ बोर्ड के राज्य स्टेट अधिकारी सादिक मोहम्मद की उम्र 48 साल है.
प्रॉपर्टी लीज रिन्यू करने की एवज में मांग रहा था रिश्वत
दरअसल एस्टेट ऑफिसर सादिक मोहम्मद ने वक्फ बोर्ड की एक प्रॉपर्टी लीज को रिन्यू करना था. इसकी एवज में वह शिकायतकर्ता से एक लाख की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत आवेदक ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी. इसके बाद अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप बिछाया गया और आरोपी अधिकारी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हो गया.
विजिलेंस पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने की मामले की पुष्टि
कहा जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी हर काम को करने की एवज में रिश्वत की मांग करता था. विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो अब मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन में जुट गया है. विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की अधीक्षक अंजुम आरा ने कहा है कि शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार निरोधी कानून की धारा 7 (संशोधित) 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो मामले की छानबीन कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)