Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान जमकर बरसात हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी राहत की उम्मीद नहीं है. हिमाचल में अगले दो दिन भारी पड़ेंगे. गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बरसात से राज्य को जबरदस्त नुकसान हुआ. बारिश संबंधी घटनाओं में जानमाल की क्षति हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले सुबह तक 41 सड़कें बंद थीं. मंगलवार को भी बारिश का सितम जारी रहा.


पेड़ गिरने और भूस्खलन के कारण 85 और सड़कों को बंद करना पड़ा है. राज्य की कुल 126 सड़कें बंद की गयी हैं. शिमला में भारी बारिश के बाद स्कूल और दफ्तर जानेवालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. टॉयलैंड के पास सुबह में पेड़ गिर गया था. शिमला में कुल 41 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. सबसे ज्यादा मंडी में 50 सड़कें बंद हैं. सोलन में 12, कांगड़ा में 10, कुल्लू में 6, सिरमौर में 4 सड़कें अवरुद्ध हैं. इसके अलावा, ऊना, किन्नौर, लाहौल और स्पीति जिले में एक एक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गयी है.


बारिश के कारण हिमाचल में 126 सड़कें बंद


राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक राज्य भर में 1191 बिजली और 27 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार की शाम 5 पांच बजे से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजे तक सबसे ज्यादा काहो में 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. कान्हो के बाद जुब्बड़हट्टी में 83 मिलीमीटर, कुफरी में 73 मिलीमीटर, शिमला में 62.8 मिलीमीटर, पच्छाद में 59 मिलीमीटर, चौपाल में 42.6 मिलीमीटर, नगरोटा सूरियां में 42.2 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से सोमवार तक बारिश संबंधी घटनाओं में 144 लोगों की जान गयी. वहीं, राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में भारी बारिश और तूफान का येलो अलर्ट