हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कें बंद, सितंबर के अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जान लें ताजा अपडेट
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के बाद पहाड़ से सड़क पर आये मलबा को हटाने का काम जारी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य की 72 सड़कों पर वाहनों की आवाजही रोक दी गयी है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश का दौर थम चुका है. राजधानी शिमला समेत आसपास के इलाकों में आज (शनिवार) सुबह से धूप खिली हुई है. पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि कुछ जगहों पर शुक्रवार शाम से रूक रूक कर बरसात हो रही है.
बता दें कि मानसून की बारिश के कारण राज्य में जान माल की काफी क्षति हुई है. बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कों को बंद करना पड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य की 72 सड़कों पर वाहनों की आवाजही रोक दी गयी है. भूस्खलन के बाद पहाड़ से सड़क पर आये मलबा को हटाने का काम जारी है. अधिकारियों के मुताबिक पेड़ गिरने और भूस्खलन के कारण शिमला में 35, मंडी में 15, कुल्लू में नौ और उना, सिरमौर तथा लाहौल एवं स्पीति जिलों में एक-एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है. विद्युत और जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
दो सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में वर्षा के कारण 10 विद्युत और 32 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं. मौसम विभाग ने सितबंर के पहले हफ्ते में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. दो सितंबर को छिटपुट जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. अधिकारियों ने बताया कि 27 जून को मानसून के आगमन से अबतक वर्षा जनित घटनाओं में 150 लोगों की मौत हो गयी है.
हिमाचल प्रदेश को बारिश के कारण 1265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से छिटपुट बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सुंदरनगर में 44.8 मिलीमीट, शिलारू में 43.1 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 20.4 मिमी, मनाली में 17 मिमी, शिमला में 15.1 मिमी, स्लेपर में 11.3 मिमी और डलहौजी में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की. दो सितंबर को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट है.
ये भी पढ़ें-
हिमाचल में आर्थिक संकट के बीच सरकार का नया कारनामा! एक ही बार में चेयरमैन की तनख्वाह एक लाख बढ़ा दी