Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार (9 जनवरी) को मौसम साफ रहा. राज्य के किसी भी हिस्से में न तो बर्फबारी हुई और न ही बारिश हुई. हालांकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां दिन भर धूप खिली हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा परेशानी खड़ी कर रहा है.
देहरा, बिलासपुर और ऊना में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 250 मीटर रही, जबकि मंडी में विजिबिलिटी 200 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है. बिलासपुर में तो सुबह के वक्त पड़ रहा पाला भी परेशानी बढ़ा रहा है.
कल्पा में -1.6 डिग्री न्यूनतम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके शीत लहर की चपेट में भी हैं. हमीरपुर में 2.3, मंडी में 3.1 और बरथीं में 4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
वहीं, ऊना में भी तापमान 0.5 डिग्री तक लुढ़क गया है. बात अगर राज्य के पहाड़ी इलाकों के करें, तो ताबो में सबसे कम माइनस 11.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह कुकुमसेरी में -10.2, कल्पा में -1.6, समधो में -7.6 और मनाली में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश में कहां कितना तापमान?
हिमाचल प्रदेश के सभी जिले इस वक्त ठंड की चपेट में हैं. कुछ जिले ऐसे हैं जहां शीतलहर हावी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, डलहौजी में 5.7, भरमौर में 3.5, धर्मशाला में 6.0, कांगड़ा में 4.2, पालमपुर में 3.2, हमीरपुर में 2.3, मंडी में 3.1, सुंदरनगर में 1.5, बिलासपुर में 3.1, शिमला में 6.8, नारकंडा में 2.5, नाहन में 6.1, पांवटा साहिब में 9.0, रिकांगपिओ में 0.5, भुंतर में 0.6 और बजौरा में 0.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में BJP से जुड़े 6 नेताओं को राहत! राज्यपाल ने सुक्खू सरकार के इस बिल को वापस लौटाया