एक्सप्लोरर
Advertisement
हिमाचल में लोगों को कुछ और दिन झेलनी होगी शुष्क ठंड, बारिश से पहले घना कोहरा कर रहा परेशान
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शुष्क ठंड रहेगी. 17 नवंबर तक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. कई क्षेत्रों में घना कोहरा विजिबिलिटी प्रभावित कर रहा है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में लोगों को फिलहाल कुछ दिन और शुष्क ठंड का सामना करना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 17 नवंबर तक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है.
रविवार को बिलासपुर में घने कोहरे के दौरान विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रही. वहीं, सुंदरनगर और मंडी में भी लोगों को कोहरा और धुंध से परेशानी झेलनी पड़ी है. रविवार को ताबो में सबसे कम माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, धौलाकुआं में सबसे ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
रविवार को बिलासपुर में घने कोहरे के दौरान विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रही. वहीं, सुंदरनगर और मंडी में भी लोगों को कोहरा और धुंध से परेशानी झेलनी पड़ी है. रविवार को ताबो में सबसे कम माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, धौलाकुआं में सबसे ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
घना कोहरा बढ़ाएगी परेशानी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 15 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में लोगों को कोहरा परेशान करेगा. विशेष तौर पर बिलासपुर और मंडी में सुबह के साथ शाम के वक्त घना कोहरा परेशानी बढ़ाने वाला है. इसी तरह नदी के साथ लगते इलाकों में भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले एक हफ्ते में राज्य की किसी भी हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बीते 24 घंटे में भी कहीं बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. हालांकि रिकांगपिओ में 57.35, ताबो में 48.1 और बजौरा में 38.85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली.
कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?
वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों की अधिकतम तापमान की बात करें तो डलहौजी में 16.8, चंबा में 26.4, कुकुमसेरी में 23.5, भरमौर में 22.8, धर्मशाला में 23.8, कांगड़ा में 25.8, पालमपुर में 22.5, देहरा में 25.0, नेरी में 27.1, ऊना में 26.6, केलांग में 17.5, मनाली में 19.4, भुंतर में 27.4, बजौरा में 26.8, मंडी में 24.7, सुंदरनगर में 25.7, बिलासपुर में 26.3, शिमला में 20.8, कसौली में 20.7, मशोबरा में 20.5, कुफरी में 16.5, नारकंडा में 17.0, नाहन में 25.5, धौलाकुआं में 27.6, पांवटा साहिब में 26.0, कल्पा में 19.8, ताबो में 26.5, समधो में 18.9 और सराहन में 26.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 15 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में लोगों को कोहरा परेशान करेगा. विशेष तौर पर बिलासपुर और मंडी में सुबह के साथ शाम के वक्त घना कोहरा परेशानी बढ़ाने वाला है. इसी तरह नदी के साथ लगते इलाकों में भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले एक हफ्ते में राज्य की किसी भी हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बीते 24 घंटे में भी कहीं बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. हालांकि रिकांगपिओ में 57.35, ताबो में 48.1 और बजौरा में 38.85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली.
कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?
वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों की अधिकतम तापमान की बात करें तो डलहौजी में 16.8, चंबा में 26.4, कुकुमसेरी में 23.5, भरमौर में 22.8, धर्मशाला में 23.8, कांगड़ा में 25.8, पालमपुर में 22.5, देहरा में 25.0, नेरी में 27.1, ऊना में 26.6, केलांग में 17.5, मनाली में 19.4, भुंतर में 27.4, बजौरा में 26.8, मंडी में 24.7, सुंदरनगर में 25.7, बिलासपुर में 26.3, शिमला में 20.8, कसौली में 20.7, मशोबरा में 20.5, कुफरी में 16.5, नारकंडा में 17.0, नाहन में 25.5, धौलाकुआं में 27.6, पांवटा साहिब में 26.0, कल्पा में 19.8, ताबो में 26.5, समधो में 18.9 और सराहन में 26.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion