Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ा पारा, हमीरपुर में 42 डिग्री तापमान, शिमला में कैसा मौसम?
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. जिला हमीरपुर के नेरी में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
![Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ा पारा, हमीरपुर में 42 डिग्री तापमान, शिमला में कैसा मौसम? himachal pradesh weather forecast: hamirpur shimla temperature ann Himachal Weather: हिमाचल में बढ़ा पारा, हमीरपुर में 42 डिग्री तापमान, शिमला में कैसा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/32655bf470f592080307992dad5b517d1715855062609124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Weather Update: पूरे उत्तर भारत के साथ पहाड़ों पर भी जमकर गर्मी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. बुधवार को राजधानी शिमला का तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.
इसके अलावा जिला हमीरपुर के नेरी में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यह इस साल का सबसे ज्यादा तापमान रहा. इसके अलावा ऊना में 41 डिग्री सेल्सियस और बिलासपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में 15 मई को दर्ज किया गया मई महीने का सबसे गर्म दिन@ABPNews #weatherupdate pic.twitter.com/LA7gOud2si
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 16, 2024
बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते कल यानी 15 मई को महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है.
राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान
राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. हालांकि राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि कल से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है इसके अलावा इस दौरान तूफान की भी संभावना जताई जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)