Himachal Weather: हिमाचल के इन जिलों में होने वाली है भारी बारिश! 288 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले 24 घंटों के भीतर कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कई इलाकों में भूस्खलन के साथ फ्लैश फ्लड का भी पूर्वानुमान है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए एक बार फिर परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होंने सभी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है, क्योंकि इस दौरान नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने के साथ भूस्खलन की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. इसके अलावा कई इलाकों में फ्लैश फ्लड का भी पूर्वानुमान है.
#OrangeAlrert
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 11, 2024
अगले 24 घंटो में अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू , मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.@ABPNews #Himachal pic.twitter.com/U9H7M9urWs
भारी बारिश की वजह से 288 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 288 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा पांच नेशनल हाईवे भी बाधित हैं. यही नहीं, 458 स्थान पर बिजली और 48 स्थानों पर जल आपूर्ति सेवा भी बाधित हुई हैं. जिला चंबा में 26, जिला हमीरपुर में पांच, जिला कांगड़ा में चार, जिला किन्नौर में चार, जिला कुल्लू में 37, जिला लाहौल स्पीति में 7, जिला मंडी में 96, जिला शिमला में 76 और जिला सिरमौर में 33 सड़कें बंद हैं.
इसके अलावा जिला चंबा में 204, जिला हमीरपुर में एक, जिला कुल्लू में 21, जिला मंडी में 20, जिला शिमला में 13 और जिला सिरमौर में 119 स्थान पर बिजली सेवा बंद हैं.
शनिवार को किन्नौर में फ्लैश फ्लड
भारी बारिश की वजह से शनिवार को किन्नौर में फ्लैश फ्लड आया. इस फ्लैश फ्लड में की वजह से नेशनल हाईवे- 05 ब्लॉक हो गया है. यहां 11 किलोमीटर के लंबे दायरे में अलग-अलग जगह पर मिट्टी खिसकने की वजह से सड़क बंद पड़ी हुई है.
नेशनल हाईवे- 05 पर कौरिक से पूह तक की सड़क बंद है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी यात्रा टालने की अपील की है. इसके साथ ही वक्त-वक्त पर जारी हो रही एडवाइजरी पर भी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस यू टर्न सरकार, विधानसभा में मांगे माफी', पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का सुक्खू सरकार पर निशाना