Himachal Pradesh Weather Forecast: मौसम विभाग विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार शाम 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम लगातार जारी है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यहां 24 घंटे में 116.6 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, धौलाकुआं में 76.5, करसोग में 64.2, नाहन में 56.1, नारकंडा में 44.5 और गमरूर में 42.8 मिलीमीटर बारिश हुई.


रिकांगपिओ में 57.41, ताबो में 44.45, सेओबाग में 38.89 और बजौरा में 44.45 प्रति किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा सुंदरनगर और कांगड़ा के कई हिस्से में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. बात अगर तापमान की करें, तो बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान भुंतर में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.



10 अगस्त को खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में भी राज्य में मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. 13 अगस्त तक खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 10 अगस्त को खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत बारिश भारी बारिश होने की संभावना है.


स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहने के साथ भूस्खलन संभावित इलाकों में भी न जाने की अपील की गई है.


मनाली में 27.2 डिग्री अधिकतम तापमान 


बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें, तो चंबा में 33.0, धर्मशाला में 26.8, कांगड़ा में 31.8, पालमपुर में 26.5, देहरा में 29.0, हमीरपुर में 31.9, ऊना में 33.7, बिलासपुर में 33.3, मंडी में 30.8, मनाली में 27.2, मशोबरा में 24.5, नारकंडा में 18.5 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


वहीं, कुफरी में 19.9, सोलन में 29.0, नाहन में 29.0, धौलाकुआं में 33.0, पांवटा साहिब में 28.0 और सराहन में 25.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य भर में फिलहाल तापमान सामान्य चल रहे हैं और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.


ये भी पढ़े: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट की जीत पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, 'जिसने PM के खिलाफ...'