Shimla Weather Update: राजधानी शिमला में आज लंबे वक्त के बाद मौसम साफ दिखाई दे रहा है. सुबह से धूप खिली हुई है. धूप खिलने से पहाड़ों की रानी का मौसम गुलजार नजर आ रहा है. जुलाई महीने के अंत से शुरू हुई बारिश के चलते लोग यहां साफ आसमान देखने के लिए तरस गए थे. आज पूरे शहर में नीलगगन साफ नजर आ रहा है.


हालांकि, ये मौसम शिमला में ज्यादा दिन का मेहमान नहीं हैं. अगर आने वाले दिनों की बात की जाए, तो मौसम का मिजाज लोगों को परेशान करने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 23 अगस्त तक कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. इससे पहले 21 अगस्त से मौसम साफ रहने की संभावना थी, लेकिन हवाओं में बदलाव के चलते एक बार फिर कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


नैनादेवी में सबसे ज्यादा बारिश


बीते 24 घंटे की बात करें, तो नैनादेवी में सबसे ज्यादा 108.2 मिलीमीटर बारिश हुई. हमीरपुर में 76.0, पालमपुर में 68.0, ऊना में 67.2, गोहर में 65.0, बागी में 48.8, बिलासपुर में 40.8, धर्मशाला में 40.2 और मालरोन में 40.0 मिलीमीटर बारिश हुई.


रिकांगपिओ में 51.86, सेओबाग में 42.59, धर्मशाला में 40.74, ताबो में 38.89 और बिलासपुर में 37.04 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा कांगड़ा और सुंदरनगर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.


कुकुमसेरी में सबसे कम 9.9 डिग्री न्यूनतम तापमान और ऊना में सबसे ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


शिमला में अधिकतम तापमान दर्ज 


बीते 24 घंटे के तापमान पर नजर डाली जाए तो चंबा में 32.9, भरमौर में 29.0, धर्मशाला में 27.0, कांगड़ा में 33.0, पालमपुर में 28.5, हमीरपुर में 33.9, मनाली में 27.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


वहीं, केलांग में 25.5, मंडी में 32.4, सुंदरनगर में 32.5, बिलासपुर में 34.9, शिमला में 24.0, मशोबरा में 24.6, कुफरी में 22.0, नाहन में 30.1, धौलाकुआं में 35.1, पांवटा साहिब में 32.0 और सराहन में 23.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: Himachal Cloudburst: हिमाचल के रामपुर में फिर फटा बादल, सड़क टूटने की वजह से नहीं पहुंच पाई प्रशासन की टीम