Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में पड़ रही शुष्क ठंड लोगों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश के बाद नवंबर महीने में भी अब तक 100 फीसदी कम बारिश हुई है.
नवंबर के 23 दिनों में आमतौर पर 13.3 मिलीमीटर तक बारिश होती है, लेकिन अब तक शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी बारिश न होने की वजह से लोगों को शुष्क ठंड का सामना करना पड़ा था. बारिश न होने की वजह से राज्य में सूखे जैसे हालात पैदा होने लगे हैं.
कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बारिश चल कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि 24 नवंबर से 26 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन तीन दिनों के दौरान बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊना और हमीरपुर के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. बीते 24 घंटे की बात करें तो बिलासपुर में हल्की धुंध छाई रही. इस दौरान विजिबिलिटी 500 मीटर तक रिकॉर्ड की गई. राज्य में 29 नवंबर तक मौसम साफ बने रहने का ही पूर्वानुमान है.
कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अधिकतम तापमान की बात करें तो डलहौजी में 16.4, चंबा में 22.8, कुकुमसेरी में 15.7, भरमौर में 17.8, केलांग में 12.4, धर्मशाला में 21.0, कांगड़ा में 24.2, पालमपुर में 19.5, देहरा में 22.0, ऊना में 28.0, बिलासपुर में 25.5, मंडी में 21.7, सुंदरनगर में 23.5, शिमला में 16.4, कसौली में 17.8, सोलन में 23.0, कुफरी में 11.7, नारकंडा में 13.3, नाहन में 23.0, पांवटा साहिब में 26.0 और सराहन में 19.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: 'हिमाचल में विकास ठप, अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं CM सुक्खू', जयराम ठाकुर ने साधा निशाना