Himachal Weather Forecast: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और कांगड़ा के कई हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को जिला सिरमौर के साथ जिला कांगड़ा के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में 2 अगस्त तक मौसम खराब रहने का ही अनुमान है. इस दौरान जिला चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में घमरूर में सबसे ज्यादा 96.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में 63.4, चुवाड़ी में 57.7, नादौन में 56.5, धौलाकुआं में 51.0, शिलारू में 50.9, जोगिंदरनगर में 50.0, धर्मशाला में 48.8 और देहरा में 47.2 मिलीमीटर बारिश हुई. बीते 24 घंटे में रिकांगपिओ में 49.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा कल्पा और सुंदरनगर में लोगों को बारिश के साथ तूफान और आंधी का भी सामना करना पड़ा.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई और 1 अगस्त को जिला सिरमौर के साथ जिला कांगड़ा के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में 2 अगस्त तक मौसम खराब रहने का ही अनुमान है.@ABPNews#HimachalPradesh pic.twitter.com/GOqXGiSEaB
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 29, 2024
धौलाकुआं में सबसे ज्यादा 37.9 डिग्री तापमान
बीते 24 घंटे के तापमान पर अगर नजर डाली जाए, तो डलहौजी में 25.1, चंबा में 35.5, कुकुमसेरी 32.6, भरमौर में 29.6, केलांग में 28.0, पालमपुर में 29.5, धर्मशाला में 29.9, कांगड़ा में 34.0, मनाली में 26.7, भुंतर में 36.0, बजौरा में 35.9 हमीरपुर में 36.2, ऊना में 36.2, सुंदरनगर में 35.1, बिलासपुर में 37.8, शिमला में 23.0, कसौली में 27.8, मशोबरा 28.8, नारकंडा में 20.9, कुफरी में 21.6, नाहन में 30.5, कल्पा में 26.3, रिकांगपिओ में 32.0, ताबो में 33.7, धौलाकुआं में 37.9 और समधो में 33.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े : Chamba Minjar Mela: चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले की शुरुआत, जानें- क्या है इसका इतिहास?