Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 28 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है.
इस दौरान प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.
31 मार्च तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसका असर बुधवार को भी नजर आया. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे. अब 28 मार्च से एक बार फिर मौसम खराब रहेगा. 31 मार्च तक मौसम खराब रहने के बाद 1 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में धूप खिलती हुई नजर आएगी.
प्रदेश में येलो अलर्ट किया गया है जारी
डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक मौसम खराब होने से प्रदेश के ऊंचाई, मध्यपर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. प्रदेश के मध्यपर्वतीय क्षेत्र कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में अंधड़, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद 1 अप्रैल से मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा. इसके साथ ही पिछले दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊना में सर्वाधिक 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: BJP से चुनाव लड़ चुके इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- 'चाय से मक्खी की तरह बाहर निकाला'