Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में शनिवार तक बारिश राहत देने वाली है. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए तापमान में लोगों की परेशानी को बढ़ाया था. 


IMD शिमला ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया है कि शनिवार तक मौसम राहत देने वाला होगा. लोगों को बढ़ते हुए तापमान से कुछ हद तक राहत मिलेगी. इसके बाद 23 जून से लेकर 25 जून तक मौसम साफ रहेगा. 26 जून के बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा. 26 जून और 27 जून को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 






राज्य में इस बार मानसून की एंट्री जून महीने के अंत तक होना संभावित है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस बार प्रदेश में बारिश मानसून के दौरान बारिश भी सामान्य रहने का ही पूर्वानुमान है.


राज्य ने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं सैलानी
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्से भी हीट वेव की चपेट में आ गए थे. प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल शिमला, मनाली और चंबा में भी लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अलग-अलग राज्यों से आने वाले पर्यटक यहां दोपहर के वक्त खासे परेशान हो रहे थे. अब बीते दिनों हुई बारिश की वजह से भी तापमान में हल्की गिरावट आई है. 


तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों को दोपहर के वक्त पड़ने वाली गर्मी से भी राहत मिल गई है. अलग-अलग राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पर्यटन कारोबारी भी खाते उत्साहित हैं. आने वाले दिनों में भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर इसी तरह सैलानियों की संख्या बढ़ाने की संभावना है.


Shimla Bus Accident: शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, HRTC बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 4 की मौत, 3 घायल