Himachal Pradesh Weather Forecast: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस दौरान राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक राज्य में 15-16 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी.
इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ कम प्रभाव वाला होगा. ऐसे में इसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में ही नजर आएगा.
नवंबर महीने में अब तक नहीं हुई बारिश
अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक राज्य में बारिश नहीं हुई है. अक्टूबर महीने में 97 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई थी. वहीं, नवंबर महीने में भी 100 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. नवंबर महीने के 13 दिनों में अब तक एक मिलीमीटर भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है.
राज्य के कई हिस्सों में सुबह के वक्त घना कोहरा भी देखा जा रहा है. बिलासपुर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 30 मीटर तक रही.
राज्य के कई हिस्सों में विजिबिलिटी भी घटी
इसी तरह सुंदरनगर और ऊना में भी विजिबिलिटी 200 मीटर और मंडी में विजिबिलिटी 500 मीटर रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के आंकड़ों के मुताबिक, रिकांगपिओ में 62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली. मंगलवार को ताबो में सबसे कम माइनस 5.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, बजौरा में सबसे ज्यादा 27.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 17 नवंबर तक राज्य के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में सुबह के वक्त घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.