(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से बर्फबारी का पूर्वानुमान
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मैदानी इलाकों में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 17 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. 18 फरवरी को मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 फरवरी तक नजर आएगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम साफ है. मौसम साफ होने के चलते सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं, जबकि दोपहर के वक्त तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और 17 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद तापमान में ज्यादा गिरावट देखे जाने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में नजर आएगा.
सोमवार को भी दिन भर छाए रहे बादल
सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे. मंगलवार को भी इसी तरह बादल छाए रहने की ही संभावना है. फिलहाल बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से तापमान सामान्य चल रहे हैं. जैसे ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू होगा, वैसे ही तापमान में भी गिरावट आएगी. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह ठंड के मौसम में अपना ध्यान रखें. इन दिनों ठंड के मौसम में लोग लगातार वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा बर्फबारी के दौरान बेवजह यात्रा से बचने की भी एडवाइजरी जारी की गई है.
सेब बागवानी और पर्यटन कारोबार के लिए बर्फबारी अहम
हिमाचल प्रदेश में जनवरी का महीना लगभग शुष्क ही बीता. जनवरी महीने के आखिरी दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद सेब बागवानों को राहत मिली. फरवरी महीने में भी अब तक अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश की तरफ बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ से बर्फबारी और बारिश के बाद सेब बागवानों को खासा फायदा मिलेगा. इससे न केवल सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे होंगे, बल्कि सेब के पेड़ को जरूरी नमी भी मिल जाएगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी के बाद सैलानियों की भीड़ बढ़ेगी. इससे प्रदेश के पर्यटन कारोबारी को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session: बजट सत्र से पहले आज हिमाचल विधानसभा में होगी ऑल पार्टी मीटिंग, इन विषयों पर हो सकती है चर्चा