Himachal Pradesh Weather Update Today: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने कहा है कि 28 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंधी चलने की भी संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. बीते दो दिनों से मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में भी इजाफा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में एक और दो मार्च को भी मौसम खराब रहने की संभावना है.
फिलहाल कहां-कितना पारा?
फिलहाल ऊना में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस है. हमीरपुर में तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस है. इसी तरह धर्मशाला 24 डिग्री सेल्सियस है. डलहौजी में पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस है. शिमला में 19.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है. वहीं चंबा में तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस है. केलांग में तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस है.
30 फीसदी तक काम बर्फबारी-बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस बार एक जनवरी से 23 फरवरी तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है. इस अवधि में प्रदेश में सामान्य बारिश 166 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार राज्य में इस दौरान केवल 116.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई. वहीं मंडी में 57, बिलासपुर में 49, हमीरपुर में 42, कांगड़ा में 16 मिलीमीटर ही बारिश हुई. इसी तरह शिमला में 37, सिरमौर में 41, किन्नौर में 47, कुल्लू में 6, लाहौल स्पीति में 23, सोलन में 65 और ऊना में 30 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है.