हिमाचल घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव आम लोगों को परेशान करने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.
Heat Wave in Himachal Pradesh: अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी सोलन और सिरमौर में 48 घंटे के लिए हीट वेव का अलर्ट है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, इन सभी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार जाएगा. आने वाले वक्त में तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि 17 जून से प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू होगी. इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी.
हीट वेव का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में सामान्य तापमान में 1 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में हीट वेव का असर देखा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में कब तक हीट वेव?
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में चार दिनों तक हीट वेव का असर रहेगा, लेकिन 48 घंटे के लिए यह को अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश में मानसून कब देगा दस्तक?
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस बार मानसून के भी वक्त पर हिमाचल पहुंचने की संभावना है. अगर हवाओं का साथ मिला, तो मानसून (Himachal Pradesh Monsoon) 24 जून के आसपास हिमाचल में प्रवेश कर जाएगा.
नेरी में सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केलांग में 18.6, धर्मशाला में 34.9, चंबा में 39.1, डलहौजी में 27.5, कांगड़ा में 39.8, भुंतर में 37.07, 33.8 मंडी में 39.2, ऊना में 40.6, नेरी में 44.6, हमीरपुर में 40.6, सोलन में 35.0, शिमला में 30.0, कसौली में 33.2, नारकंडा में 25.2, नाहन में 37.4, कुफरी में 24.3, सुंदरनगर में 40.0 और मशोबरा में 29.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
हिमाचल विधानसभा में इस दिन होगी छह नए विधायकों की एंट्री, उपचुनाव जीतने के बाद लेंगे शपथ