Himachal Pradesh Weather: केलांग में माइनस 10.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान, भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान माइनस 10.2 डिग्री तक लुढ़क गया. सोमवार को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ़बारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तूफ़ान और गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट है. 5 मार्च 9 मार्च तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. रविवार को केलांग में तापमान माइनस 10.2 डिग्री तक लुढ़क गया.
मौसम विभाग ने लाहौल और स्पीति जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी, चंबा और कांगड़ा जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी और बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य ही रहे हैं. रविवार को दोपहर के वक़्त धूप खिली रही और सुबह-शाम के वक़्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा.
सोमवार को मौसम राज्यभर में ही खराब बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इसके साथ ही समय-समय पर मौसम की जानकारी लेते रहने की भी हिदायत दी गई है.
पिछले कुछ दिनों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और उन्हें बहाल करने का काम चल रहा है.
कहां कितना डिग्री तापमान ?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुकुमसेरी में माइनस 9.8, डलहौजी में 6.3, चंबा में 9.1, भरमौर में 5.0, धर्मशाला में 4.2, कांगड़ा में 9.6, पालमपुर में 6.0, देहरा में 11.0, मंडी में 8.7, सुंदरनगर में 7.2, बिलासपुर में 6.7, शिमला में 6.2, सोलन में 5.0, मनाली में 1.6, कल्पा में -2.1 और सराहन में 0.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
हिमाचल की सुख आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर एक पत्र से बढ़ा विवाद, क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
