Himachal Weather: हिमाचल में सैर पर जाने से पहले जान लें मौसम का हाल, इस तारीख को बारिश और बर्फबारी के आसार
Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है. मैदानी और निचले पर्वतों में छीटें और ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल सकता है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 24 जनवरी को भारी बारिश (Heavy Rain) और बर्फबारी (Snowfall) होने के आसार हैं. गरज के साथ छीटें और ओलावृष्टि भी हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि मध्यम और ऊंचे पहाड़ों में 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी. मैदानी और निचले पर्वतों में छीटें और ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने कहा कि चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
25 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया गया है. मनाली में शनिवार को 12 सेंटीमीटर (सेमी), गोंडला में 11 सेमी, डलहौजी में आठ सेमी, कल्पा में सात सेमी, तिस्सा, पूह और हंसा में पांच-पांच सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के कारण कम से कम 328 सड़कों को बंद किया गया है. लाहौल-स्पीति जिले की 182, कुल्लू की 55, शिमला की 32, किन्नौर की 29, मंडी की 17, चंबा की 11 और कांगड़ा जिले की दो सड़कें शामिल हैं.
होटलों में 70 फीसदी कमरे हुए बुक
‘टूरिज़्म इंडस्ट्री स्टेकहॉल्डर्स एसोसिएशन’ के प्रमुख एम.के. सेठी ने बताया कि सप्ताहांत पर बर्फबारी से राजधानी शिमला के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं. पर्यटक भारी तादाद में बर्फबारी का आनंद उठाने शिमला आते हैं. बर्फबारी राहत के साथ आफत भी लेकर आती है. एक जनवरी से 20 जनवरी के बीच अलग-अलग विभागों को 3.35 करोड़ का नुकसान हो चुका है. हिमाचल की सरकार बर्फबारी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सतर्क है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश पहले ही दिए हैं.