Snowfall in Himachal: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और लगातार बदलते मौसम की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर शनिवार को भी बर्फबारी जारी रही. इसके साथ ही उत्तराखंड के धनोल्टी (Dhanolti) में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा देखा गया. बर्फबारी की वजह से चार हाइवे समेत 245 सड़कें बंद हो गई है.
बर्फबारी से ठप्प हुई बिजली आपूर्ति
बर्फबारी की वजह से हिमाचल के कई इलाकों में बिजली (Electricity) आपूर्ति ठप्प हो चुकी है. करीब 623 ट्रांसफार्मर (Transformer) खराब हो चुके है. बर्फ से ढके शिमला में पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. करीब 70 प्रतिशत लोगों से शिमला, मनाली और कुफरी के होटल (Hotel) भरे हुए है. बर्फबारी से जो 245 सड़कें बंद हुई है उसमें सबसे ज्यादा सड़के लाहौल-स्पीति जिले की है. इस जिले में 177 सड़कों पर आवाजाही बंद हुई है. तो चंबा जिले में 14 और किन्नौर जिले में 11, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 10, मंडी में 10 और शिमला में 21 सड़कें बंद हुई है. बर्फ की वजह से इन रास्तों पर आवाजाही ठप्प हो गई. बर्फबारी को देखते हुए सुबह छह बजे से ही नगर निगम के कर्मचारी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देते है.
जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) जिले का एक गांव जहां हिमस्खलन की चपेट में आया है. वही बांदीपोरा समेत 12 जिलों में भी बर्फीले तूफान का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है. बर्फबारी से कश्मीर में फर वाले जूतों, फेरन और कांगड़ी की बिक्री बढ़ गई है. इसके अलावा गुलमर्ग और पहलगाम में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है.
वही आपकों बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तरी भारत के इलाके शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली- एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: सरकारी स्कूल टीचर का वो नारा, जिसने हिमाचल के 'ओल्ड पेंशन स्कीम' आंदोलन को दिलाई पहचान