Cloudburst in Solan: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. वहीं कंडाघाट एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि सोलन में कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच को बचा लिया गया.


उन्होंने बतााया कि घटना में दो घर और एक गौशाला भी बह गई. पहले मरने वालों की संख्या पांच थी, लेकिन अधिकारियों को अब दो और शव मिले हैं जिससे मृतकों की संख्या सात हो गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सोलन जिले की धवला उप-तहसील के गांव जादोन में दुखद बादल फटने की घटना में 7 अनमोल जिंदगियों के नुकसान के बारे में सुनकर दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस कठिन समय के दौरान आपके दर्द और दुःख हम शामिल हैं. हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है."






हिमाचल प्रदेश में बारिश से हाहाकार
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश ने  हाहाकार मचाया हुआ है मंडी के गांव थट्टा मे बादल फट गया और एक एचआरटीसी की बस, तीन गाडियां और एक बाइक बह गई. वहीं शिमला में भी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया. इस बारे में जानकारी देते हुए शिमलाके एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया. इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा है. कई लोग फंसे हुए हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


Himachal News: आज बंद रहेंगे हिमाचल के सभी स्कूल, सरकार ने भारी बारिश के चलते लिया फैसला