Himachal Pradesh Heat Wave Alert: आने वाले कुछ दिन हिमाचल प्रदेश के लोगों की परेशानी बढ़ाने वाले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 जून तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान एक-दो स्थानों पर भीषण लू चलने की भी संभावना है.


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सिरमौर, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और ऊना के कुछ हिस्सों में लू चलेगी. लू से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. हीट वेव का यह अलर्ट रविवार (16 जून) शाम पांच बजे तक के लिए जारी किया गया है.


हिमाचल के किस जिले में कितना तापमान?
वीरवार को भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वीरवार को चंबा में 40.9, कांगड़ा में 41.8, ऊना में 44.6, नेरी में 44.6, हमीरपुर में 42.5, सुंदरनगर में 41.3, बिलासपुर में 43.1, शिमला में 30.6, जुब्बड़हट्टी में 34.5, कसौली में 35.2, सोलन में 36.0, मशोबरा में 30.1, कुफरी में 25.5, नारकंडा में 26.4, बजौरा में 38.7, सैंज 35.4, केलांग में 21.9, मनाली में 28.7, मंडी में 40.8, सोलन में 36.0, नाहन में 39.9 और धौलाकुआं में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.


ऊंचाई वाले इलाकों में गर्मी से कुछ राहत
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटक गर्मी से राहत लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन दोपहर के चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह और शाम के वक्त मौसम सुहावना हो जाता है. यही सुहावना मौसम पर्यटकों के लिए हिमाचल आने का सहारा भी बना हुआ है. 


इसके अलावा हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास के हिस्सों में तापमान 20 डिग्री से 25 डिग्री है. ऐसे में यह तापमान भी अन्य राज्य से आने वाले पर्यटकों को खासी राहत देने वाला है. एक अन्य खास बात यह भी है कि शिमला के बाजारों में टेबल फैन की बिक्री भी बढ़ गई है, जबकि आमतौर पर शिमला के घरों में लोग पंखों का इस्तेमाल नहीं करते.


हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट, पूर्व विधायकों को टिकट