Heat Wave in Himachal Pradesh: इस वक्त पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. पहाड़ भी गर्मियों से अछूते नहीं हैं. यहां भी जमकर गर्मी पड़ रही है और इसका असर आमजन जीवन पर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी तापमान 30 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में यहां भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है.


साल 2014 के बाद यह दूसरी बार है, जब शिमला का तापमान 30.6 डिग्री तक पहुंच चुका है. इससे पहले 20 मई को शिमला में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यह ऑरेंज अलर्ट अगले 48 घंटे के लिए जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 मई 2010 को शिमला में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. .






हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जिला ऊना में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में हीट वेव का असर आने वाले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.


कहां कितना डिग्री तापमान?


रविवार को पालमपुर में 35.0, कांगड़ा में 40.2 धर्मशाला में 35.3, देहरा में 43.0, हमीरपुर में 42.1, भुंतर में 37.4, सैंज में 24.1, सराहन में 25.0, सुंदरनगर में 38.9, मंडी में 39.4, ऊना में 44.4, बिलासपुर में 43.1, शिमला में 30.6, मशोबरा में 29.7 और नारकंडा में 25.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.


पांवटा साहिब में कितना तापमान?


वहीं कुफरी में 26.1, जुब्बड़हट्टी में 34.8, कसौली में 35.6, सोलन में 27.2, नाहन में 28.9, धौलाकुआं में 42.8 और पांवटा साहिब में 42.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.


बारिश की संभावना


मौसम विभाग ने बताया कि 29-30 मई को हीट वेव से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी होगी. कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है


ये भी पढ़े : Himachal Politics: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, 'अगर मैं डलहौजी के किसी होटल में रात में...'