एक्सप्लोरर
Advertisement
शिमला में बढ़ी सैलानियों की भीड़, खूबसूरत मौसम के साथ साफ हवा का ले रहे आनंद
Shimla News: शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है क्योंकि वहां का वातावरण अन्य राज्यों की तुलना में स्वच्छ है। मनाली, कसौली आदि पर्यटन स्थलों पर धूप खिल रही है, लेकिन सुबह-शाम ठंड पड़ रही है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में सैलानियों की भीड़ बढ़ी हुई है. वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी बाहरी राज्यों से यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां एक तरफ अन्य राज्यों की हवा में जहर घुला हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश की आबोहवा बिलकुल स्वच्छ और साफ है. सैलानी इसी खूबसूरत वातावरण का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली में दोपहर के वक्त खूब धूप खिल रही है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए चंडीगढ़, पंजाब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लाखों से लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी महसूस की जा रही है. सैलानी यहां स्वच्छ वातावरण के साथ यहां धूप का भी खूब आनंद उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां सैलानियों की आमद में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है.
शिमला पहुंचे सैलानी बेहद खुश
दिल्ली से शिमला घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक नवीन प्रजापति और स्वाति ने बताया कि दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में जा पहुंची है. देश की राजधानी में सांस लेना भी दूभर है. वहीं, दूसरी तरफ शिमला में आबोहवा बेहद स्वच्छ और साफ है. शिमला आते ही खुली सांस लेने का मौका मिल रहा है. साथ ही यहां खूबसूरत पहाड़ भी उनका मन मोह रहे हैं.
शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों मनाली, कुल्लू, अटल टनल, डलहौजी और कसौली में दोपहर के वक्त खूब धूप खिल रही है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए चंडीगढ़, पंजाब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लाखों से लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि सुबह और शाम के वक्त तापमान में गिरावट की वजह से ठंड भी महसूस की जा रही है. सैलानी यहां स्वच्छ वातावरण के साथ यहां धूप का भी खूब आनंद उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां सैलानियों की आमद में और ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है.
शिमला पहुंचे सैलानी बेहद खुश
दिल्ली से शिमला घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक नवीन प्रजापति और स्वाति ने बताया कि दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में जा पहुंची है. देश की राजधानी में सांस लेना भी दूभर है. वहीं, दूसरी तरफ शिमला में आबोहवा बेहद स्वच्छ और साफ है. शिमला आते ही खुली सांस लेने का मौका मिल रहा है. साथ ही यहां खूबसूरत पहाड़ भी उनका मन मोह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिमला से वापस दिल्ली लौटने का मन तो नहीं कर रहा, लेकिन काम के लिए वापस जाना भी जरूरी है. वहीं, पर्यटन कारोबारी शुभम ठाकुर ने कहा कि वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. आने वाले वक्त में सैलानियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
HPTDC के होटलों में मिल रहा डिस्काउंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से शुरू हुआ है और 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है.
HPTDC के होटलों में मिल रहा डिस्काउंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भी अपने होटल में 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. यह डिस्काउंट 1 नवंबर से शुरू हुआ है और 20 दिसंबर तक जारी रहेगा. पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 फीसदी, 30 फीसदी और 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के लिए 50 दिनों तक होटल में यह डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह डिस्काउंट निगम के 52 होटल में मिलेगा. होटल की बुकिंग www.hptdc.in पर की जा सकती है. हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कर्मचारियों को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे निगम के होटल में टूरिस्ट की संख्या बढ़ सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion