Himachal Weather: हिमाचल के इन इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट, ताबो में माइनस 10.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल के कई जिले शीत लहर की चपेट में भी हैं. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर सैलानियों के लिए बर्फबारी खुशियां लेकर आ सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में तूफान और गर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है. शिमला शहर में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
धूप न होने की वजह से लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के मैदानी इलाकों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जिन जिलों में ठंड ज्यादा है वे हल्के वजन वाले गर्म कपड़े पहनें, खूब पानी पीएं. खाना और पानी गर्म करके ही पिये.
तीन प्रमुख जगहों पर विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के देहरा, बिलासपुर और ऊना में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह सुंदरनगर में भी हल्की धुंध की वजह से विजिबिलिटी 400 मीटर और मंडी में 500 मीटर रही. बिलासपुर में गिर रहा पाला ठंड बढ़ा रहा है. 13 जनवरी 2025 से राज्य में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.
कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को ताबो में सबसे कम माइनस 10.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह समधो में -5.9, कुकुमसेरी में -4.9, रिकांगपिओ में 2.6, कल्पा में 0.2, मनाली में 0.9, डलहौजी में 4.0, धर्मशाला में 4.5, कांगड़ा में 5.4, पालमपुर में 2.0, हमीरपुर में 6.2, ऊना में 4.4, बिलासपुर में 7.9, मंडी में 5.2, सुंदरनगर में 4.6, जो जुब्बड़हट्टी में 6.2, कसौली में 5.4, शिमला में 6.0, कुफरी में 4.8, नाहन में 7.9, धौलाकुआं में 6.9, पांवटा साहिब में 9.0 और सराहन में 3.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- IPS Ilma Afroz: आईपीएस इल्मा अफरोज मामले में आज हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्या हुआ? जानें