Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर के वक्त भले ही तेज धूप खिल रही हो. लेकिन, सुबह और शाम के वक्त लुढ़कता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. हिमाचल प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -13.2 डिग्री तक लुढ़क गया.
इसी तरह मैदानी इलाकों में भी लोग शीतलहर की चपेट में आने से परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों की बात करें, तो ऊना में न्यूनतम तापमान 1.7, हमीरपुर में 2.9, बिलासपुर में 3.5 और मंडी में 2.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कई जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (14 जनवरी) को मैदानी इलाकों में घने कोहरा छाए रहने की वजह से लोग परेशान हुए. बुधवार(15 जनवरी) सुबह को भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. आने वाले दिनों में भी इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिलासपुर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर रही. इसी तरह मंडी में भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 600 मीटर रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में इसी तरह धुंध और घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुमधो में -9.0, कल्पा में -0.8, मनाली में -0.6, कुकुमसेरी में -12.1, रिकांगपिओ में 1.6, डलहौजी में 4.9, भरमौर में 1.1, धर्मशाला में 5.0, कांगड़ा में 4.2, पालमपुर में 2.0, कांगड़ा में 4.2, हमीरपुर में 2.9, ऊना में 1.7, बिलासपुर में 3.5, मंडी में 2.9, सुंदरनगर में 2.0, जुब्बड़हट्टी में 5.3, कसौली में 5.6, शिमला में 4.2, कुफरी में 2.2, नाहन में 5.5, पांवटा साहिब में 9.0 और सराहन में 1.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- होटल में चेक-इन के अगले दिन महिला की मौत, बेहोशी की हालत में रिसेप्शन पर छोड़ गए थे दो युवक