Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल के चार जिलों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट, जानें- अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Himachal Pradesh Snowfall: बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 8.4, केलांग में -2.3, कुकुमसेरी में -0.1, नारकंडा में 1.5, डलहौजी में 2.6 और रिकांगपियो में 5.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
![Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल के चार जिलों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट, जानें- अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? Himachal Pradesh Weather Temperature 4 to 5 degree Celsius Drop After Snowfall in Shimla Chamba Kinnaur Lahaul Spiti ann Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल के चार जिलों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट, जानें- अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/9d69a26db3103bf0a640657910b0d9811668423363100367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चार जिलों में बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti), किन्नौर (Kinnaur), शिमला (Shimla) और चंबा (Chamba) जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. मनाली में भी सीजन का पहली बर्फबारी हुई है. मनाली में हिडिम्बा मंदिर, सोलांग वैली, मढ़ी, गुलाबा, रोहतांग पास, अटल टनल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी की वजह से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि आने वाले तीन से चार दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. कुछ दिन तक मौसम साफ रहने के बाद 19 नवंबर से एक बार फिर मौसम करवट लेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों की आमद में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पर्यटन कारोबार से जुड़े फोटोग्राफर, घोड़ा संचालक और टैक्सी चालकों के कारोबार में भी इजाफा हुआ है. शिमला में पर्यटन कारोबार तेजी से रफ्तार पकड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अब ड्रोन से ढोए जा सकेंगे सेब! किन्नौर में सफल हुआ ट्रायल, बागवानों में खुशी
शिमला में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
कोरोना की वजह से 2 साल से जितना नुकसान हुआ था, कारोबारी उसकी भरपाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी की वजह से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. शिमला में 8.0, धर्मशाला में 8.4, केलांग में -2.3, कुकुमसेरी में -0.1, नारकंडा में 1.5, डलहौजी में 2.6 और रिकांगपियो में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. रात के समय यह तापमान और अधिक कम होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)