HP News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बार फ्लैश फ्लड आने से खौफनाक मंजर देखने को मिला. इस बार चंबा के इलाके में अचानक फ्लैश फ्लड की घटना होने से बाढ़ आई गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बादल फटने की वजह से यह घटना हुई है. इस घटना में अभी तक जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
इस बीच हिमाची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी येलो अलर्ट के बीच चंबा में भारी बारिश का दौर जारी है. चंबा की सलूनी में अचानक बाढ़ आने की वजह से खौफनाक मंजर की स्थिति है. सरोल हाता के कई घरों में पानी घुसने की भी जानकारी है. लोगों ने प्रशासन से त्वरित राहत की मांग उठाई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इसके अलावा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवान ग्राउंड जीरो पर हैं.
भारी बारिश से तबाही, बाढ़ में बह गई कई गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक चंबा के सलूणी के बजोतरा करवाल इलाके में भारी बारिश से यह तबाही हुई है. सेरी पंचायत में नाले में बाढ़ आने से दो गाड़ियां बह गई हैं. सलूणी कॉलेज के नजदीक भी एक बाइक और कार बह गई है. राहत की बात है कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और शिमला जिला के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.
यह भी पढ़ें: Himachal Flood: भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में 'जलप्रलय', तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर