Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 


दो दिन तक मौसम खराब रहने के बाद राज्य में मौसम साफ होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 20 सितंबर से 24 सितंबर तक राज्य में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.


जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा बारिश
वहीं बीते 24 घंटे की बात करें, तो शिमला के जुब्बड़हट्टी इलाके में सबसे ज्यादा 46.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. यहीं शिमला की हवाई पट्टी भी है. इसके अलावा मंडी में 38.6, कसौली में 35.0, घागस में 30.0, सराहन में 26.0 और कंडाघाट में 24.4 मिलीमीटर बारिश हुई. 


इसके अलावा, शिमला, जुब्बड़हट्टी, सुंदरनगर और भुंतर के कुछ हिस्से में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा है. स्थानीय प्रशासन ने बारिश के दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.


बिलासपुर में सबसे ज्यादा 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटे के तापमान पर अगर नजर डाली जाए, तो बिलासपुर में सबसे ज्यादा 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. केलांग में सबसे कम 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा डलहौजी में 19.9, चंबा में 22.2, भरमौर में 27.0, धर्मशाला में 29.0, कांगड़ा में 32.8, पालमपुर में 28.0, देहरा में 33.0, मनाली में 26.0, भुंतर में 31.6, मंडी में 31.4, सुंदरनगर में 32.8, बिलासपुर में 35.0, ऊना में 24.6, कसौली में 22.2, सोलन में 20.5, शिमला में 24.2, मशोबरा में 24.9, नाहन में 29.3, धौलाकुआं में 33.8 और पांवटा साहिब में 26.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


इसके अलावा, किन्नौर जिले के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-5 पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सफर करना हजारों लोगों के लिए आफत बना गया है. लैंडस्लाइड की वजह से बार-बार एनएच का रास्ता बंद हो जाता है. अब एनएच का करीब 65 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है. 


यह भी पढ़ें: Kasumpti Masjid: 'अगर शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई तो...', अब शिमला के कसुम्पटी में मस्जिद हटाने की मांग