(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी, शिमला में सुबह से बारिश जारी
Himachal Pradesh Snowfall: किन्नौर की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्का हिमपात हुआ है. शिमला में भी सुबह से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है. इसका असर अन्य इलाकों में भी नजर आ रहा है. पहले के मुकाबले राज्य में हल्की ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, बात अगर शिमला की करें तो यहां सुबह से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से ठंड में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है.
बीते 24 घंटे की बात करें, तो ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के साथ लगते हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य में रेनफॉल एक्टिविटी कम होगी.
कहां हुई कितनी बारिश?
बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज्यादा 64.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पालमपुर में 46.4, धर्मशाला में 41.0, सलापड़ में 27.1, चौपाल में 21.4, सांगला में 20.8, कल्पा में 20.3 और नैना देवी में 18.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. ताबो में 37.04 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली.
इसके अलावा सुंदरनगर, कांगड़ा भुंतर और पालमपुर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. हालांकि कल से राज्य में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.
बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान पर नजर डालें, तो डलहौजी में 22.8, चंबा में 32.8, भरमौर में 28.0, धर्मशाला में 20.0, कांगड़ा में 34.6, पालमपुर में 28.5, देहरा में 30.0, नेरी में 34.5, ऊना में 35.0, मंडी में 31.5, सुंदरनगर में 32.7, मनाली में 24.5, सैंज में 27.4, केलांग में 22.9, शिमला में 21.4, सोलन में 24.0, में मशोबरा 21.5, नाहन में 26.5, धौलाकुआं में 27.2 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: शिमला में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, 6 पुलिसकर्मी घायल, 8 केस दर्ज