Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में नदी के साथ लगते इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. गुरुवार को सुंदरनगर और मंडी में भी धुंध छाई रही. यहां विजिबिलिटी 800 मीटर तक रही. बीते दिनों विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक की रिकॉर्ड की गई थी. रिकांगपिओ में 50.00 और ताबो में 38.89 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चली हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, 15 नवंबर और 16 नवंबर को धुंध का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.


17 नवंबर से 19 नवंबर तक बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में सुबह के साथ शाम के वक्त धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं नदी के किनारें लगने वाले इलाकों में भी धुंध काफी छाई हुई है जिसको लेकर स्थानीय लोगो को कोफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ताबो में सबसे कम माइनस 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 


गुरुवार को ताबो में सबसे कम माइनस 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान राज्य के किसी भी हिस्से में न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी हुई है. नवंबर महीने के 15 दिनों में अब तक शून्य मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अमूमन नवंबर महीने के 15 दिनों में 8.5 मिलीमीटर तक बारिश होती है, लेकिन अब तक शून्य मिलीमीटर बारिश हुई. आने वाले दिनों में भी फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी 97 फ़ीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.


शिमला का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस 


बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग देशों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो डलहौजी में 17.0, चंबा में 25.6 कुकुमसेरी में 18.9, भरमौर में 20.6, धर्मशाला में 24.4, कांगड़ा में 26.1, पालमपुर में 22.0, देहरा में 23.0, ऊना में 28.0, बिलासपुर में 27.7, मंडी में 24.0, सुंदरनगर में 26.1, मनाली में 18.4, भुंतर में 25.8, बजौरा में 26.0, मशोबरा में 18.0, नारकंडा में 16.1, शिमला में 19.4, कसौली में 18.0, सोलन में 26.0, नाहन में 23.6, धौलाकुआं में 26.6 और पांवटा साहिब में 24.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


यह भी पढें: संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने खारिज की स्थानीय लोगों की एप्लीकेशन, अब सोमवार को सुनवाई