Himachal Pradesh Weather: यदि सर्दी में अच्छी और गुनगनी धूप का मजा चाहिए तो पहाड़ की ओर चले आइए
Himachal Pradesh News: स्थानीय लोगों के साथ शिमला घूमने आने वाले पर्यटक भी रिज मैदान पर बैठकर गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं. रिज मैदान में कोई आइसक्रीम तो कोई घुड़सवारी कर धूप का मजा ले रहा है.
Himachal Pradesh Weather Update: जहां एक तरफ पूरा उत्तर भारत कोहरे (Fog) और धुंध की चपेट में है. वहीं पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) में इन दिनों धूप खिली हुई है. अगर आप भी धुंध और कोहरे से परेशान हो गए हैं, तो गुनगुनी धूप का मजा लेने राजधानी शिमला का रुख कर सकते हैं. खूबसूरत पहाड़ों के बीच गुनगुनी धूप पहाड़ की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. स्थानीय लोगों के साथ शिमला घूमने आने वाले पर्यटक भी रिज मैदान पर बैठकर गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं.
लोग ले रहे गुनगुनी धूप का मजा
साल के आखिरी महीने दिसंबर में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटक भारी संख्या में राजधानी शिमला का रुख करते हैं. इन त्योहार के दिनों में शिमला का पर्यटक सीजन भी पीक पर है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर कोई आइसक्रीम खा कर, तो कोई घुड़सवारी कर धूप का मजा ले रहे हैं. आने वाले एक-दो दिन तक भी शिमला में इसी तरह धूप खिले रहने की संभावना है.
धूप और बर्फ दोनों देती हैं आनंद
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों खिली धूप लोगों को आनंदित कर रही है. इसी तरह आने वाले दिनों में जब शिमला में बर्फबारी होगी, तो बर्फ के फाहे भी अपने साथ ऐसा ही आनंद लेकर आएंगे. शिमला में धूप हो या बर्फ, दोनों का अपना ही अलग आनंद है. यही वजह है कि शिमला में घूमने के लिए पर्यटक खासे उत्साहित रहते हैं. फिलहाल पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध की सजा से बचने के लिए शिमला ही सबसे बेहतरीन जगह है. उत्तर भारत में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है.