Himachal Pradesh Weather Update: चिलचिलाती गर्मी के बीच उत्तर भारत के राज्यों को अब मौसम के बदलाव के साथ राहत मिलने की उम्मीद है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज यानी 19 अप्रैल को धूलभरी आंधी, बिजली और हल्की से तेज बारिश होने के आसार जताए हैं. हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने भी हल्की से तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. IMD हिमाचल प्रदेश के मुताबिक, राज्य के अधिकांश स्थानों पर अगले दो से तीन घंटों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी है.


मौसम विभाग के अनुसार आज शिमला में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, ऊना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस,केलांग में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, चंबा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके साथ ही शिमला, सुंदरनगर और ऊना में हल्की बारिश के भी आसार हैं. 


इन राज्यों में होगी बारिश
बता दें कि 15 अप्रैल की शाम से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. जिसके चलते पूरे उत्तर भारत में मौसम बदला हुआ है और तापमान में गिरावट के बाद से मौसम सुहाना बना हुआ है. हालांकि, इसका असर 20 अप्रैल तक ही देखने को मिलेगा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. वहीं खराब मौसम की स्थिति और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों, फलों के बागों और नए पौधों को नुकसान हो सकता है. संबंधित विभागों को भी पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है.



ये भी पढ़ें- HP Old Pension Scheme: हिमाचल प्रदेश में OPS के लिए ऑफिस मेमोरेंडम जारी, अब भी अधिसूचना का इंतजार