HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, लोगों से की गई ये अपील
HP: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने वाला है. इस विक्षोभ की वजह से 3-4 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में रविवार को प्रदेश भर में खिली धूप के बाद सोमवार से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) ने 3-4 अप्रैल को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई व निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जाहिर की है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने वाला है. इस विक्षोभ की वजह से 3-4 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने खराब मौसम की संभावना के बीच येलो अलर्ट जारी किया है. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश भर में 6 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. उन्होंने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है.
ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसान-बागवान की परेशानी
बेमौसम हो रही बारिश की वजह से किसान-बागवान भी खासे परेशान हैं. जनवरी-फरवरी में प्रदेश भर में कुछ एक इलाकों के छोड़कर नाम मात्र की बर्फबारी और बारिश हुई. अब अप्रैल का महीना शुरू होने के बावजूद प्रदेश में बर्फबारी-बारिश का सिलसिला जारी है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही ओलावृष्टि की वजह से सेब बागवानों की साल भर की मेहनत पर खतरा मंडरा रहा है. यही नहीं निचले हिमाचल के किसान भी ओलावृष्टि की वजह से नुकसान झेल रहे हैं. प्रदेश में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में भी पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.