Himachal Weather update: तीन दिनों तक हुई बर्फबारी-बारिश के बाद हिमाचल में मौसम साफ, सात सड़कें अभी भी बंद
Himachal Weather: प्रदेश में मौसम साफ होने के बावजूद भी प्रदेशभर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुल सात सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद पड़े हुए हैं. प्रदेश के कुल 14 इलाकों में बिजली सुविधा भी बाधित हुई है.
![Himachal Weather update: तीन दिनों तक हुई बर्फबारी-बारिश के बाद हिमाचल में मौसम साफ, सात सड़कें अभी भी बंद Himachal Pradesh Weather update 7 road including three nation highway blocked ANN Himachal Weather update: तीन दिनों तक हुई बर्फबारी-बारिश के बाद हिमाचल में मौसम साफ, सात सड़कें अभी भी बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/d9e3cb5980fc0b577c355d04bafd4bcc1680772529874694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Weather News: लगातार तीन दिनों तक हुई बर्फबारी और बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ हो गया है. बुधवार को भी प्रदेश भर में मौसम साफ रहा. वीरवार को शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के सभी इलाकों में धूप खिली हुई है. प्रदेश में मौसम साफ होने के बावजूद भी प्रदेशभर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुल सात सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद पड़े हुए हैं.
14 इलाकों में बिजली सुविधा भी बाधित
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला चंबा के पांगी में एक, धर्मशाला में एक और कांगड़ा में एक सड़क बंद है. इसके अलावा रोहतांग टॉप नेशनल हाईवे- 03, जलोड़ी पास नेशनल हाईवे- 305 और लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे- 505 बंद पड़ा हुआ है. प्रदेश में इन सड़कों को खोलने का काम बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की ओर से चलाया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के कुल 14 इलाकों में बिजली सुविधा भी बाधित हुई है.
केलांग में सबसे कम तापमान
जिला कुल्लू के थलौट में दो, मंडी में 10 और लाहौल स्पीति में दो जगह बिजली सुविधा बाधित है. इसी तरह प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है. लाहौल स्पीति में दो पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है. 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी में एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है. केलांग में सबसे कम 0.2 डिग्री सेल्सियस राम दर्ज किया गया है.
अप्रैल के पहले महीने में बर्फबारी-बारिश
अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम और निकले ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से सेब बागवानी और किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अप्रैल के महीने में हो रही बर्फबारी-बारिश की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल के पहले हफ्ते में ही तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो गई थी. हालांकि अब प्रदेश भर में आने वाले कुछ दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Shimla MC Election: शिमला नगर निगम चुनाव में सभी वॉर्डों पर चुनाव लड़ेगी AAP, एंटी इनकंबेंसी के सहारे चलेगी झाड़ू?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)